सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म इंडस्ट्री के वो चर्चित स्टार हैं जिन्हें हर कोई जानता है। जी हां बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अब जल्द ही एकता कपूर की वेब शो में नजर आने वाले हैं। इस वेब शो के बारे में भी ऐलान हो चुका है। बता दें, सिद्धार्थ एकता कपूर के शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। इस शो में सिद्धार्थ लीड रोल में हैं वहीं उनके साथ इस शो में Sonia Rathee को इंट्रोड्यूस किया है।
इस शो में सोनिया का नाम रूमी है और सिद्धार्थ अगस्त्य के किरदार में नजर आएंगे। इस शो का टाइटल ट्रैक एकता ने रिलीज किया है। एकता का कहना है कि इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस वेब शो के दूसरे सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों की एक्टिंग को इस सीरीज में खूब पसंद किया गया था। लेकिन अब तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आने वाले हैं। देखना ये है कि अब सिद्धार्थ शुक्ला इस सीरीज में कैसा नाम कमाते हैं।
Every end leads to a new beginning! Meet Rumi & Agastya, the broken hearts that will mend us all with their beautiful love story😍#BrokenButBeautiful season 3 filming begins soon on #ALTBalaji! @ektarkapoor @sidharth_shukla #SoniaRathee pic.twitter.com/RlXWEJbLZf
— ALTBalaji (@altbalaji) December 3, 2020
उनके लोकप्रियता की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला अपने तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के बहुत सारे फैंस हैं। बीते कुछ दिनों में उनके कई सारे गाने आएं हैं, जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया है। सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 में भी अपना जादू चलाया था और शो को जीता था।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ के करियर की बात करें तो उन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। सिद्धार्थ ने बालिका वधू जैसे शो में भी काम किया है। देखा जाएं तो सिद्धार्थ ने हर जगह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है।