बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों एक बार फिर पापा बनने की तैयारी कर रहे हैं। पापा बनने के साथ-साथ सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। आने वाला साल उनके लिए इस बार काफी जबरदस्त होगा। बता दें, सैफ अली खान आने वाले दो सालों में काफी व्यस्त दिखाई देंगे क्योंकि उनके एक साथ चार-चार फिल्में आने वाली है। फिलहाल, उनकी आने वाली वेबसीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज का नाम ‘तांडव’ है।
ये वेब सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है। उन्होंने सीरीज का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस सीरीज के टीजर में सैफ अली खान एक राजनेता के किरदार में नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि उनके फैंस को उनका पॉलीटीशियन लुक खूब पसंद आएगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टीजर में उनके आगे हजारों लोग हाथ जोड़े खड़े हैं। ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज होगी। सीरीज के टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है पूरी सीरीज राजनीति से भरी है। इस सीरीज के अलावा सैफ अली खान गो गोवा गॉन 2, भूत पुलिस, बंटी और बबली 2 और आदिपुरष में नज़र आने वाले हैं। इन फिल्मों की भी अभी से ही खूब चर्चा हो रही है। आने वाला साल सैफ अली खान के लिए बेहद खास होने वाला है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सैफ अली खान अपने बेटे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले सैफ अली खान ने करीना के दूसरी बार मां बनने की जानकारी खुद शेयर की थी। उन्होंने बताया करीना प्रेग्नेंट हैं और वो एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। करीना कपूर और सैफ की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। ये दोनों अक्सर अपने बेटे तैमूर के साथ कोई न कोई फोटो शेयर करते रहते हैं।