बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर वो अपनी आने वाली सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। बता दें, रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश के साहसी पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ होगा। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा अविनाश मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/p/CH99yTihlTs/
यह सीरीज पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हमीरपुर के रहने वाले अविनाश मिश्रा गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर टीम में शामिल रहे हैं। अविनाश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर रिटायर हुए। अविनाश ने देश की सेवा में काफी योगदान दिया है। वह लखनऊ में काफी लंबे समय तक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात रहे।
इस सीरीज को लेकर रणदीप कहते हैं, “मैं अपने हर एक किरदार के साथ नई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने के लिए उत्साहित हूं और ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ ने ऐसा करने का एक गजब का मौका दिया है। यह उनकी जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक प्रेरणादायक और दिलचस्प किरदार है।” ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेबसीरीज की शूटिंग दिसंबर में शुरु होगी।
https://www.instagram.com/p/CHwlGd-Bzlp/
इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे। इसे जियो स्टूडियोज और गोल्ड माउंटाइ पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक्ट्रेस इलियाना डिसूजा के साथ फिल्म ‘अनफेयर एन लवली’ में भी नजर आएंगे। हाल ही में रणदीप हुड्डा ने सलमान खान और दिशा पाटनी के साथ फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।