भारत की मशहूर टेनिस स्टार अब वेब सीरीज में भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। जी हां सानिया मिर्जा जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम ‘एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर’ (MTV Nishedh Alone Together) है। इस वेब सीरीज में सानिया लीड रोल में नजर आएंगी। सानिया की ये वेब सीरीज टीबी के बारे में लोगों को जागरूकता पैदा करने पर आधारित है।
सानिया ने अपने वेब सीरीज पर बात करते हुए कहा, “टीबी आज भी हमारे देश की मुख्य स्वास्थ्य चिंता है। टीबी से जिन लोगों को ग्रस्त पाया गया है, उनमें 50 फीसदी लोग 30 साल से कम उम्र के हैं और इसलिए जरूरी है कि इस बीमारी के बारे में लोगों में जो भ्रम फैला हुआ है, उसको दूर किया जाए और लोगों की सोच में बदलाव लाया जाए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह वेब सीरीज बहुत ही विशिष्ट और प्रभावी ढंग से इस बारे में संदेश देता है”। “सानिया ने कहा कि टीबी से ग्रस्त होने का ख़तरा हमेशा ही रहता है। कोरोना महामारी ने इस ख़तरे को और बढ़ा दिया है। अब टीबी का रोकथाम पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है और इसी वजह से मैं इस वेब सीरीज में काम करने के लिए प्रेरित हुई हूं। मुझे उम्मीद है कि इस वेब सीरीज में मेरे काम करने से टीबी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में मदद मिलेगी और इससे सकारात्मक बदलाव आएगा।”
View this post on Instagram
इस वेब सीरीज में सानिया के अलावा सैयद राजया अहमद और प्रिया चौहान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज पांच ऐपिसोड में होगी। यह एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर नवंबर में रिलीज होगी। सानिया इस वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।