ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई मीरा नायर की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ (A Suitable Boy) विवादों में घिर गई है। सीरीज में मंदिर में दिखाए गए किसिंग सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मीरा नायर की ये वेब सीरीज 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है जिसकी शूटिंग मंदिर में की गई है। सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर गौरव तिवारी नाम के एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात की खबर गौरव ने ट्वीट कर दी।
उन्होंने बताया कि ‘A Suitable Boy’ पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? मैंने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। ”उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य। क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको नेटफ्लिक्स?
मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य।
क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको @NetflixIndia?
हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है।
माफ़ी माँगनी पड़ेगी। pic.twitter.com/9TLnsQviHJ
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
गौरव तिवारी के ट्वीट के बाद ट्विटर पर बायकॉट नेटफ्लिक्स हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इसके बाद से ही इस वेबसीरीज पर बवाल मच गया है। मामले बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इस वेबसीरीज की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से जांच करने की बात की है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि ‘ए सूटेबल बॉय’ में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें, इस वेब सीरीज में ईशान मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तब्बू सईदा बाई की भूमिका में है्। मीरा नायर की ये वेब सीरीज विक्रम सेठ के उपन्यास ‘ए सूटेबल बॉय’ पर आधारित है। ईशान खट्टर इससे पहले फिल्म धड़क में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थें। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।