निर्भया केस पर बनी वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड, 2020 से नवाजा गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर साल 2019 में रिलीज हुई थी। ‘दिल्ली क्राइम’ ने देशभर में बड़ी सफलता हासिल की है। यह इंडिया की पहली वेबसीरीज है जिसे अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस सीरीज में 2012 में हुए निर्भया दुष्कर्म की कहानी पर प्रकाश डाला गया है।
इस वेब सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज मुख्य किरदार में थे। इस सीरिज के निर्देशक ऋषि मेहता हैं। दिल्ली क्राइम को अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की ढ़ेर लग गई है।
आदिल हुसैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा के लिए साल 2020 का एमी अवॉर्ड मिला है। डायरेक्टर ऋषि मेहता, अतुलनीय शेफाली शाह, प्यारे राजेश तैलांग और पूरी टीम. ढेर सारी शुभकामनाएं’।” इतना ही नहीं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- “भारतीयों के लिए ये बहुत गर्व की बात है. डायरेक्टर और पूरी कास्ट-क्रू को खूब बधाई।”
इस सीरीज में शेफाली शाह ने महिला डीसीपी का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग को इसमें खूब पसंद किया गया था। अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड, 2020 में दिल्ली क्राइम ने जर्मन वेब सीरीज Charité 2, यूके की वेब सीरीज क्रिमिनल यूके और अर्जनटीना की वेब सीरीज द ब्रोकन गार्डन से टक्कर मिली थी लेकिन ‘दिल्ली क्राइम’ की टीम ने अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान इस तरह खींचा कि ये अवॉर्ड ‘दिल्ली क्राइम’ को ही मिला।