कुछ महिलाएं अपने पतियों से परेशान होकर उनसे अलग होने का फैसला लेती हैं। लेकिन आज हम जिस कहानी की बात कर रहे हैं उसमें उल्टा ही है उसमें तीन महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर आनंद की जिंदगी जीने का फैसला लेती हैं। इस कहानी को पहले विदेश में दिखाया गया था। विदेश में धूम मचाने के बाद ये कहानी अब भारत आ पहुंची है।
मार्वेल सिनमैटिक यूनिवर्स की ब्लैक विडो का इंतजार कर रहे लोगों को हिंदी वर्जन में एक नहीं बल्कि तीन ब्लैक विडोज देखने को मिलेंगी। इस कहानी में आपको महिलाओं का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। तीनों महिलाओं को इनके पति शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इसके बाद ही इन तीनों महिलाओं के दिमाग में ये प्लान आता है और ये अपने पतियों की हत्या करने का फैसला लेती है। तीनों महिलाओं अपने इस प्लान में कामयाब हो जाती है और अपनी जिंदगी को आजादी से जीने के लिए आजाद हो जाती हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट जब आता है जब इनके पति वापस से जिंदा हो जाते हैं।
View this post on Instagram
अब आगे की कहानी जानने के लिए आपको इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिनलैंड की ये ऐसी पहली सीरीज है जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले यह सीरीज युक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मिडल ईस्ट, मेक्सिको और कई देशों में भी दिखाई जा चुकी है।
थ्रिलर पर आधारित यह 12 एपिसोड की सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है जो अपने पतियों को मारने की कोशिश करती हैं। ‘ब्लैक विडो’ सीरीज का निर्देशन बिरसा गुप्ता ने किया है। इस सीरीज में मोना सिंह, शमिता शेट्टी और स्वस्तिका मुखर्जी के अलावा शरद केल्कर, परमब्रता चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यासाची चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।